12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सविता देवी हत्याकांड का खुलासा, सास गिरफ्तार

महदेईया पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच स्थित तालिमपुर नुनफर टोली गांव के सविता देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है.

महिला के प्रेमी को रास्ते से हटाने के लिए पतोहू की ले ली जान सास ने महिला के प्रेमी पर करायी थी हत्या करने की प्राथमिकी प्रतिनिधि, मीनापुर महदेईया पंचायत अंतर्गत वार्ड पांच स्थित तालिमपुर नुनफर टोली गांव के सविता देवी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले की मास्टरमाइंड और मृतका की सास यशोदा देवी व चचेरी पतोहू मुनचुन देवी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में मुख्य सजिशकर्ता सास ही है. मृतका के प्रेमी भोला महतो से बात करने पर तरह-तरह की धमकी मिलती थी. इसके बाद भोला महतो के रास्ते से हटाने के लिए सास ने ही सविता की हत्या करवाई. वहीं इसके चचेरी पतोहू का भोला महतो से प्रेम संबंध की बात सामने आयी है. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि पूरे मामले का खुलासा कर लिया गया है. मामले में मीनापुर थाने में सविता देवी की सास यशोदा देवी ने हत्या का केस दर्ज कराया था, जिसमें मृतका के प्रेमी भोला महतो पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. किंतु सविता (मृतका) की मां सुखिया देवी इस केस से संतुष्ट नहीं थी. इस कारण पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना अंतर्गत पल्टूबेलवा गांव निवासी सुखिया देवी ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में नालिसी दायर किया था, जिसमें बेटी की हत्या के मामले में ससुराल वालों को आरोपित किया था, जिसमें मृतका के पति पुकार महतो, सास यशोदा देवी, सोनेलाल महतो व मुनचुन देवी को नामजद किया. सविता की शादी 15 साल साल पुकार महतो के साथ हुई थी. उसे दो पुत्र व एक पुत्री है. सास यशोदा व पतोहू सविता में आपसी सामंजस्य नहीं था, जिससे दोनों में विवाद होता रहता था. मृतका की सास सविता के बारे में उसके पति को हमेशा भड़काती रहती थी. भोला महतो से प्रेम को लेकर भी उसकी बेटी को बराबर धमकी मिलती थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें