सड़क पर निकली गैस पाइपलाइन, हो रही दुर्घटनाएं
छाता चौक पर दामुचक रोड के मुहाने पर निकली है पाइप लाइन, स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी
शहर के छाता चौक पर दामू चौक की तरफ जाने वाली सड़क के मुहाने पर अंडरग्राउंड गैस पाइपलाइन का लगभग पांच फीट से अधिक का हिस्सा बाहर निकली है. इससे इन दिनों लगातार इस जगह दुर्घटनाएं हो रही है. वाहनों की संख्या बढ़ने पर यहां जाम की भी समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल के छुट्टी के वक्त होती है. जाम लगने के साथ जिस जगह पाइपलाइन का हिस्सा बाहर निकला है, उसमें टकरा सड़क दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है. यह स्थिति बीते दस दिनों से है. लेकिन, आईओसीएल की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. जबकि, स्थानीय वार्ड के पार्षद राजीव कुमार पंकू ने आईओसीएल के प्रोजेक्ट इंचार्ज को कॉल कर इसकी विधिवत शिकायत तीन दिन पहले कर चुके है. बावजूद, आईओसीएल की तरफ से सड़क पर निकले अंडरग्राउंड पाइपलाइन के हिस्से को ठीक नहीं किया गया है. राजीव कुमार पंकू ने बताया कि अब तक कई लोग इस पाइपलाइन के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर जख्मी हो चुके है. शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होना. दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इधर, हाथी चौक पर अंडरग्राउंड पीएनजी पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने के बाद गैस की हुई लीकेज की घटना के बाद आईओसीएल व नगर निगम के बीच आगे से इस तरह की घटना नहीं घटित हो. इसके लिए पत्राचार किया जा रहा है. नगर आयुक्त की तरफ से पत्र लिख आईओसीएल से शहर में कहां-कहां पाइप लाइन बिछायी गयी है. इसकी जानकारी मांगी गयी है, जो अब तक नहीं मिल सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है