स्कूल का झगड़ा घर तक पहुंचा, पहले छात्राएं फिर महिलाएं भिड़ीं
सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट रोड नंबर दो में छात्राओं के दो गुटों में शुक्रवार शाम चार बजे भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. कुछ देर बाद परिवार की महिलाएं भी आमने-सामने हो गयीं.
संवाददाता, मुजफ्फरपुरसिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट रोड नंबर दो में छात्राओं के दो गुटों में शुक्रवार शाम चार बजे भिड़ंत हो गयी. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. कुछ देर बाद परिवार की महिलाएं भी आमने-सामने हो गयीं. उनमें भी जमकर मारपीट हुई. बीच सड़क पर हो रही मारपीट का वीडियो मोहल्ले के ही छत से बनाकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसको लेकर शहर में तरह- तरह की चर्चायें हो रही हैं. कोई ब्वॉयफ्रेंड को लेकर विवाद बता रहा है, तो कोई क्लासरूम में हुए विवाद के बाद भिड़ंत होने की जानकारी दे रहा है. बनारस बैंक चौक स्थित एक चर्चित सरकारी स्कूल की ये छात्राएं हैं. मारपीट करने में एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरी मिडिल स्कूल के गुट की है. छात्राओं के दोनों गुटों में से एक जंगली माई स्थान और दूसरा अखाड़ाघाट बांध रोड में रहने वाली लड़कियां हैं.
छुट्टी होने के बाद शुरू हुआ विवाद
छुट्टी होने के बाद तू-तू मैं-मैं से शुरू हुआ विवाद गाली-गलौज तक पहुंच गया. इस दौरान दोनों तरफ से आधा दर्जन छात्राएं आ गयीं. पहली बार बनारस बैंक चौक पर उनके बीच में नोकझोंक व हाथापाई शुरू हुई. हालांकि स्थानीय लोगों के डांट-फटकार से वे वहां से हटने के बाद नाला रोड में भिड़ गयीं. वहां भी कहासुनी हुई. इसके बाद बालूघाट रोड नंबर दो में जाते-जाते दोनों गुटों ने आपा खो दिया और जमकर मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आयी एक छात्रा की मां और उसके भाई ने दूसरे गुट की छात्राओं से मारपीट की. इसमें कई छात्राओं को हल्की चोटें भी लगी हैं.पास में दवा दुकान से उनका इलाज कराया गया. स्थानीय लोगों ने हस्तक्षेप कर दोनों गुटों की छात्राओं को समझाया. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि ऐसी शिकायत ताे नहीं मिली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है