दो श्रेणियों में 10 अगस्त से विज्ञान संगोष्ठी शुरू होगी

दो श्रेणियों में 10 अगस्त से विज्ञान संगोष्ठी शुरू होगी

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 12:48 AM

-मध्य और माध्यमिक श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिताएं मुजफ्फरपुर. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन ऑफलाइन मोड में करायेगा. प्रशिक्षण परिषद बिहार व श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र की ओर से संयुक्त रूप से दो श्रेणियों में प्रतियोगिता करायी जायेगी. मध्य विद्यालय श्रेणी में कक्षा छह सात व माध्यमिक विद्यालय श्रेणी में कक्षा आठ से 10 के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे. छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रचनात्मक व विश्लेषणात्मक प्रवृत्ति उत्पन्न करने और उनके भीतर स्वस्थ प्रतियोगिता की भावना का विकास करने के लिए इसका आयोजन किया जायेगा. इस वर्ष संगोष्ठी का विषय आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस : पोटेंशियल्स एंड कंसर्न्स रखा गया है. विद्यालयस्तर से शुरू होकर यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर तक चलेगी. मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच प्रतियोगिता का उद्देश्य माध्यमिक स्तर के लिए होने वाली प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करना है. मध्य विद्यालय के बच्चों के लिए प्रतियोगिता का विषय स्मार्टफोन : संभावनाएं एवं चुनौतियां रखा गया है. —– विषय तय, छह से दसवीं तक के विद्यार्थी लेंगे भाग मध्य विद्यालय स्तरीय बच्चे स्कूल, प्रखंड और जिला स्तर पर प्रतियोगिता के बाद सीधे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. वहीं माध्यमिक स्तर के प्रतियोगिता में स्कूल, प्रखंड, जिला के बाद प्रमंडल स्तर पर भी प्रतिभागियों को प्रतिभा का प्रदर्शन करना होगा. यहां से प्रथम विजेता राज्य स्तर के लिए चयनित होंगे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे. 10 अगस्त को विद्यालय स्तर पर, 20 अगस्त को प्रखंड स्तर पर, 31 अगस्त को जिला स्तर पर, 14 सितंबर को प्रमंडल स्तर पर और 25 सितंबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. —– संगोष्ठी के लिए इन मानदंडों का करना होगा पालन संगोष्ठी में शामिल होने से पूर्व अभ्यर्थियों को 10 मिनट की लिखित परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा. लिखित परीक्षा में 20 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें सफल होने वाले अभ्यर्थियाें को व्याख्यान प्रस्तुति के लिए छह मिनट का समय दिया जाएगा. वहीं पीपीटी व सहायक सामग्री की प्रस्तुति छह चार्ट पोस्टर या पांच स्लाइड में की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version