23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैज्ञानिकों ने बताये लीची में कीट नियंत्रण व प्रबंधन के तरीके

वैज्ञानिकों ने बताये लीची में कीट नियंत्रण व प्रबंधन के तरीके

:: लीची के बाग का प्रबंधन एवं प्रसंस्करण विषय पर कार्यशाला में किसानों को किया गया जागरूक प्रतिनिधि, मीनापुरभारतीय कृषि लीची अनुसंधान केंद्र की ओर से राष्ट्रीय कृषि विकास योजना पटना द्वारा प्रायोजित लीची के बाग का प्रबंधन एवं प्रसंस्करण विषय पर एक दिवसीय प्रक्षेत्र दिवस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया. कार्यक्रम का आयोजन मुस्तफागंज गांव में किसान रामचन्द्र सिंह व मालती सिंह के पैक हाउस पर हुआ. इसमें 55 किसानो ने भाग लिया. केंद्र के निदेशक डॉ विकास दास ने लीची की खेती पर विस्तार से प्रकाश डाला. राष्ट्रपति से पुरस्कृत मालती सिंह ने लीची में किट नियंत्रण तथा प्रबंधन पर अपनी समस्याओं को रखा. डॉ इपसिता सामल ने लीची में लगने वाले कीटो से बचाव पर चर्चा की. डॉ अंकित कुमार ने लीची से निर्मित प्रसंस्कृत उत्पाद जैसे लीची स्क्वॉश, आरटीएस व लीची का रसगुल्ला के बारे में किसानो को जागरूक किया. प्रगतिशील किसान डी.पी. गुप्ता ने उपस्थित सभी किसानो को लीची शहद, लीची स्क्वाश एवं लीची के पौधे वितरित किए गये. मौके पर संस्थान के उपज्ञा साह, प्रोजेक्ट असिस्टेंट श्याम पंडित, धर्मदेव भारती जगन्नाथ प्रसाद, राजकुमार, मोहन प्रसाद, भोला भगत, रहमान अंसारी, लालबाबू सिंह, संजय प्रसाद, किशोरी प्रसाद, विशाल राज, संजीव कुमार, बच्चा प्रसाद, विश्वनाथ प्रसाद, गनौर पासवान, लालबाबू प्रसाद, योगेन्द्र प्रसाद, उमेश प्रसाद, वरूण कुमार, ललन कुमार, श्यागम कुमार, रूपलाल प्रसाद, गणेश प्रसाद, राम चन्द्रर सिंह, आदि किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें