औरंगाबाद के व्यवसायी की घर पर खड़ी थी स्कॉर्पियो, मोतीझील में कट गया अवैध पार्किंग का चालान
फर्जी नंबर प्लेट लगाये स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. मौके से चालक पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि निवासी सुनील साह को गिरफ्तार कर लिया.
संवाददाता, मुजफ्फरपुर औरंगाबाद के व्यवसायी अरविंद कुमार के घर पर खड़ी थी स्कॉर्पियो, उसका मोतीझील ओवरब्रिज पर चालान कट गया. जब स्कॉर्पियो मालिक का पुत्र चालान कैंसिलेशन कराने ट्रैफिक थाने पहुंचा तो पता चला कि उसकी गाड़ी का जिस स्कॉर्पियो पर नंबर इस्तेमाल किया जा रहा है वह स्टेशन रोड में खड़ी है. ट्रैफिक थानेदार अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर फर्जी नंबर प्लेट लगाये स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया. मौके से चालक पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि निवासी सुनील साह को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ करने के बाद नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. मामले में बुधवार देर शाम तक नगर थाने में प्राथमिकी की कवायद जारी थी. ट्रैफिक पुलिस को दी गयी शिकायत में औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चतरा मोड़ के रहने वाले अरविंद कुमार ने बताया है कि वह एस सिक्स प्लस स्कॉर्पियो का ऑनर है. जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 एल 6144 है. उसकी गाड़ी 26 जून 2024 से उसके दरवाजे पर खड़ी है. इस बीच 22 जून 2024 को उसके मोबाइल पर मोतीझील ओवरब्रिज मुजफ्फरपुर में अवैध पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर चालान काटे जाने का मैसेज आया. इसके लिए 500 रुपये का चालान काटा गया. चालान पर जो फोटो दिखाया गया, वह उनकी गाड़ी नहीं है. उसकी गाड़ी पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा हुआ है, जबकि चालान में जो गाड़ी का फोटो दिखाया गया है वह नॉर्मल नंबर प्लेट लिखा हुआ लगा है. वह कभी अपनी स्कॉर्पियो लेकर मोतीझील मुजफ्फरपुर आया ही नहीं है. ट्रैफिक थानेदार इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि औरंगाबाद के वाहन मालिक ने चालान कैंसिलेशन को लेकर थाने में आवेदन दिया था. इस बीच सीसीटीवी फुटेज में फर्जी नंबर प्लेट लगाये स्कॉर्पियो स्टेशन रोड के पास लगी हुई दिखी. इसके आधार पर गाड़ी को जब्त कर लिया है. चालक को पकड़ कर पूछताछ की जा रही है. जब्त गाड़ी पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि के रहने वाले व्यवसायी की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है