संभावित टीबी राेगियाें की होगी स्क्रीनिंग
संभावित टीबी राेगियाें की होगी स्क्रीनिंग
-आशा के जरिये घर-घर सघन खाेजी अभियान चलेगा
मुजफ्फरपुर.
जिले में चिह्नित टीबी राेगियाें के संपर्क में रहनेवाले लाेगाें की स्क्रीनिंग अब स्वास्थ्य विभाग करेगा. यह स्क्रीनिंग जनवरी से शुरू होगी. इसके लिए आशा व एएनएम को ट्रेनिंग मिलेगी. पीएचसी प्रभारियों को इसके लिए एएनएम व आशा की लिस्ट भेजने को कहा है. ट्रेनिंग के बाद आशा कार्यकर्ता के माध्यम से घर-घर सघन खाेजी अभियान चलेगा. अभियान के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने गाइडलाइन जारी की है. प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटराें पर आशा कार्यकर्ता इन लाेगाें काे लायेंगी.वहीं पर इनकी स्क्रीनिंग हाेगी. इसके लिए राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ अजय शाही ने सभी सीएस काे पत्र लिखकर अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं. हर महीने की 16 तारीख काे नि:क्षय दिवस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयाेजित होगा. यहां संभावित टीबी राेगियाें की स्क्रीनिंग होगी. इसके तहत उनके बलगम की जांच हाेगी. रिपाेर्ट पाॅजिटिव आने पर एक सप्ताह के अंदर दवा शुरू कर दी जायेगी. बताया है कि पिछले पांच साल में टीबी के चिह्नित राेगियाें एवं उनके संपर्क में रहने वाले बच्चाें, वयस्काें, गर्भवतियों, कुपाेषित बच्चाें, डायलिसिस के बाद गुर्दे के पुराने राेगी और कैंसर के उपचार वाले राेगियाें में टीबी के लक्षणाें के आधार पर प्राथमिकता के आधार पर स्क्रीनिंग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है