Loading election data...

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की कॉपियों की जांच पूरी, परिणाम शीघ्र

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम शीघ्र जारी किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 8:31 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम शीघ्र जारी किया जायेगा. इसको लेकर कॉपियों की जांच का कार्य पूरा हो गया है. अब टेबुलेशन शुरू होगा. साथ ही परिणाम तैयार कर जारी किया जायेगा. दीपावली से छठ की छुट्टी के बीच भी विश्वविद्यालय ने मूल्यांकन कार्य करा कॉपियों की जांच पूरी करायी है. सत्र नियमित करने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से आगे ताबड़तोड़ परीक्षाएं ली जायेंगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ सुबालाल पासवान ने बताया कि कॉपियों की जांच हो गयी है. टेबुलेशन के बाद परिणाम जारी किया जायेगा. बता दें कि पिछले ही महीने इस सेमेस्टर की परीक्षा ली गयी थी.

इस सत्र के तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा भी सिर पर है. इस परिणाम के ठीक बाद विश्वविद्यालय की ओर से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा को लेकर तैयारी की जाएगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव के कारण यह सत्र विलंब हुआ है. इसके बाद से अगले सत्र में नामांकित विद्यार्थियों की परीक्षा भी ली जानी है. ऐसे में विश्वविद्यालय के लिए ससमय परीक्षाओं का आयोजन और परिणाम जारी करना चुनौतीपूर्ण होगा.

अगले सप्ताह जारी होगा विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा के लिए अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. परीक्षा 18 नवंबर से शुरू होगी. तीन-चार दिन पहले कॉलेजों में एडमिट कार्ड वितरित किया जायेगा. इस परीक्षा में सत्र 2019-22, 2020-23, 2021-24 व 2022-25 के पार्ट वन की परीक्षा में प्रमाेटेड व अनुपस्थित स्टूडेंट्स शामिल हाेंगे.

परीक्षा काे लेकर विश्वविद्यालय की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मुजफ्फरपुर सहित पांच जिलाें में पांच केंद्र बनाने का प्रस्ताव है. बता दें कि विश्वविद्यालय में पिछले सत्र से चार वर्षीय स्नातक काेर्स लागू कर दिया गया है. ऐसे में प्रथम वर्ष की यह अंतिम परीक्षा हाेगी. इसमें पिछले चार सत्र के पार्ट परीक्षा में प्रमाेटेड व अनुपस्थित स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे. ऑनर्स के विषयाें की परीक्षा 18 से 21 नवंबर तक और 22 से 30 नवंबर तक सब्सिडियरी व जेनरल पेपर की परीक्षा ली जायेगी. दिसंबर में इसका परिणाम जारी करने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version