Loading election data...

इसी महीने शुरू होगी स्नातक के कॉपियाें की जांच

इसी महीने शुरू होगी स्नातक के कॉपियाें की जांच

By Prabhat Khabar News Desk | June 20, 2024 8:47 PM

– जून में परिणाम जारी करने का तय था कार्यक्रम – केंद्र के खाली नहीं होने के कारण हुआ विलंब वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की कॉपियों की जांच इसी महीने शुरू होगी. इसको लेकर परीक्षा विभाग की ओर से तैयारी हो रही है. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय काे मूल्यांकन केंद्र बनाया जाना है. फिलहाल यहां ताला लगा हुआ है. यहां ताला खुलने के बाद मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कराने की याेजना तैयार की गयी है. स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा इसी महीने समाप्त हुई है. जबकि, विवि की ओर से मई में परीक्षा समाप्त कराने व जून में परिणाम जारी करने की योजना बनायी गयी थी. पहले लोकसभा चुनाव और बाद में अन्य परीक्षाओं के कारण इस परीक्षा में विलंब हुआ. इस कारण मूल्यांकन की प्रक्रिया अबतक शुरू नहीं हो सकी है. कलेक्शन सेंटर से उत्तरपुस्तिकाएं मंगवा ली गयी हैं. बताया गया कि आठ लाख से अधिक कॉपियों की जांच की जानी है. ऐसे में करीब एक महीने का समय मूल्यांकन में लगेगा. जुलाई से नये सत्र की कक्षाएं भी शुरू होनी है. ऐसे में कॉपियों की जांच के साथ कक्षाओं का संचालन करना चुनौतीपूर्ण होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version