-जयनगर से दानापुर जाती है ट्रेन, जंक्शन पर प्लेस होते ही भीड़ -शाम में बगैर टिकट वाले काफी लोग ट्रेन में हो गये दाखिल मुजफ्फरपुर. ट्रेन के रिजर्वेशन कोच से भीड़ को कम करने के लिए बगैर टिकट वाले यात्रियों को लेकर हर दिन आरपीएफ अभियान चला रही है. इसके बावजूद समस्या से यात्री परेशान हैं. 13225 जयनगर से दानापुर जानेवाली इंटरसिटी एक्सप्रेस शाम के 4.15 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन पर प्लेस हुई. ट्रेन खड़ी होते ही एमई-1 कोच में अचानक से काफी संख्या में लोग घुस गये. जिसके कारण अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. कोच में चढ़ने के लिए बाहर जमकर धक्का-मुक्की भी हुई. कोच में भीड़ और अफरा-तफरी की स्थिति को देखते हुए सफर कर रहे यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों को टैग करते हुए इसकी शिकायत की. यात्री पंकज गंगाधर झा ने बताया कि कोच में बिना टिकट के घुसने वाले लोगों से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मामले में आरपीएफ को सूचित किया गया. हालांकि शिकायत पर तत्काल कोई कार्रवाई नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है