सरैया सीएचसी की विवादित भूमि की एसडीएम ने करायी मापी
सरैया सीएचसी की विवादित भूमि की एसडीएम ने करायी मापी
प्रतिनिधि, सरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सरैया की विवादित भूमि की मापी एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री की उपस्थिति में मंगलवार को करायी गयी. लेकिन सुबह से शाम तक हुई मापी में एक पक्ष के असंतुष्ट होने के कारण बुधवार को पुनः मापी करने का निर्देश दिया गया. मालूम हो कि सीएचसी सरैया की चहारदीवारी व शौचालय तोड़ने व सड़क बनाने को लेकर स्थानीय कुछ लोग लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वरीय अधिकारियों से जमीन की मापी की लगातार की जा रही मांग को लेकर गहमागहमी के बीच एसडीएम पश्चिमी, डीसीएलआर पश्चिमी, बीडीओ व सीओ की मौजूदगी में चार अंचल अमीन व दो प्राइवेट अमीन से मापी करायी गयी. लेकिन एक पक्ष के मापी से असंतुष्ट होने के कारण बुधवार की सुबह पुनः मापी कराने की बात एसडीएम पश्चिमी ने कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है