एसडीओ पूर्वी ने लिया जायजा, तैयारी परखी
एसडीओ पूर्वी ने लिया जायजा, तैयारी परखी
ठहराव स्थल पर था जलभराव, निगम को सूचना देकर करायी निकासी मुजफ्फरपुर. सावन माह के चौथे सोमवारी के तैयारी का लेकर एसडीओ पूर्वी अमित कुमार ने कांवरिया पथ व जगह जगह बने ठहराव स्थल का जायजा लिया. इस सोमवार को अधिक भीड़ की संभावना को लेकर चल रही तैयारी देखी ताकि कांवरियों को कोई परेशानी नहीं हो. एसडीओ पूर्वी ने रामदयालु सिंह कॉलेज व डीएन हाइ स्कूल में बने ठहराव स्थल पर जलजमाव देखा. उसे निकालने के लिए निगम प्रशासन के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना पाकर निगम प्रशासन की टीम ने पानी निकासी का काम शुरू कर दिया. बीती साेमवारी पर कांवरियों की अत्यधिक भीड़ होने से बैरिकेडिंग कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी थी. जिसे मजबूत करने का काम किया जा रहा है. रात में जब सड़क पर आवागमन बंद होता है तो बैरिकेडिंग को मजबूत करने के लिए दो पिलर के बीच एक और पिलर को लगाया जा रहा है. ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और कांवरियों को परेशानी नहीं हो. एसडीओ पूर्वी ने बताया कि ठहराव स्थल पर किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. जलजमाव की सूचना पर उसे निकलवाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. बिजली व पेयजल आपूर्ति में कोई दिक्कत नहीं है. टेंट सिटी में मौजूद कांवरियों से बातचीत कर व्यवस्था के बारे में जानकारी ली गई, कोई शिकायत नहीं मिली. आरडीएस काॅलेज स्थित पोखर पर एसडीआरएफ टीम व नाव की तैनाती की गई है. ताकि आपातकालीन स्थिति में राहत व बचाव कार्य किया जा सके. एसडीओ पूर्वी ने कहा कि चौथी सोमवारी को लेकर सोनपुर के अधिकारी के द्वारा 60 हजार रिस्ट बैंड की मांग की गई थी. इसे भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है