Loading election data...

जिले के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को खोज रहा शिक्षा विभाग

जिले के डेढ़ लाख स्टूडेंट्स को खोज रहा शिक्षा विभाग

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 12:32 AM

पिछले वर्ष नामांकन के बाद ड्रापआउट या दोहरे नामांकन के कारण घटी विद्यार्थियों की संख्या 3317 स्कूलों में पिछले सत्र में आठ लाख दो हजार 259 स्टूडेंट्स थे नामांकित इस वर्ष 6.53 लाख ही हुए टर्नअप मुजफ्फरपुर. जिले के सरकारी स्कूलों में पिछले सत्र में नामांकन लेने वाले डेढ़ लाख से अधिक स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग तलाश रहा है. विभाग की ओर से बार-बार रिमाइंडर देने के बाद भी इन स्टूडेंट्स का डाटा विभाग के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा रहा है. पिछले सत्र में जिले के 16 प्रखंडों में 3317 स्कूलों में आठ लाख दो हजार 259 स्टूडेंट्स का नामांकन हुआ था. विभाग ने कहा था कि शत प्रतिशत स्टूडेंट्स का नामांकन अगली कक्षा में कराएं. इसकेे बाद भी एक लाख 48 हजार 879 स्टूडेंट्स का पता नहीं चल पा रहा है. विभाग से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस वर्ष बड़ी संख्या में स्कूलों से बच्चे ड्रापआउट भी हुए हैं. वहीं सरकारी स्कूल और निजी स्कूल में नामांकन वाले स्टूडेंट्स को चिह्नित किया गया है. नामांकन में आधार कार्ड अनिवार्य किए जाने के बाद से दोहरे नामांकन का मामला पकड़ में आ रहा है. इस कारण भी स्कूलों में विद्यार्थियाें की संख्या कम हुई है. यह आंकड़ा 14 अगस्त तक का है. सबसे अधिक 16,842 स्टूडेंट्स का आंकड़ा कुढ़नी प्रखंड के स्टूडेंट्स का है. वहीं मीनापुर में 13764, मोतीपुर में 14413, मुशहरी में 14974, सकरा में 11942 स्टूडेंट्स का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं हुआ है. बता दें कि शिक्षा विभाग ने इस वर्ष से स्कूलों में नामांकित सभी स्टूडेंट्स का डाटा ई.शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में जिन स्टूडेंट्स का डाटा पोर्टल पर अपडेट नहीं होगा. उन्हें किसी प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया जाएगा. स्कूलों में नया सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन इन स्टूडेंट्स का अबतक कोई पता नहीं है. प्रखंड, पेंडिंग आंकड़ा बोचहां- 1669 सरैया- 5170 साहेबगंज- 5633 गायघाट- 6773 मुरौल- 2682 पारू- 11781 बंदरा- 4596 मीनापुर- 13764 मोतीपुर- 14413 मुशहरी- 14974 सकरा- 11942 औराई- 10905 कांटी- 9989 कुढ़नी- 16842 कटरा- 10073 मड़वन- 7673 कुल- 148879

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version