14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनों में चेन छिनतई की दूसरी वारदात, मर्चेंट नेवी जवान की पत्नी बनी शिकार

तीन दिनों में चेन छिनतई की दूसरी वारदात, मर्चेंट नेवी जवान की पत्नी बनी शिकार

बाइकर्स गैंग ने लेप्रोसी मिशन चौक पर हुई वारदात

चेन लहराते अपराधी बीएमपी- 6 की ओर हुए फरार

मुजफ्फरपुर.

मिठनपुरा के लेप्रोसी मिशन चौक के करीब मर्चेंट नेवी जवान की पत्नी के गले से सोने की चेन छीन बदमाशों ने झपट ली. वह पीएंडटी चौक स्थित आवास से स्कूटी पर मुसहरी स्थित मायके से जा रही थी. वारदात कर अपराधी चेन लहराते बीएमपी 6 की ओर फरार हो गये. तीन दिनों में दो चेन छिनतई की वारदातें इसी जगह हुईं हैं. चेन छिनतई की वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुटी हुई है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में मर्चेंट नेवी की पत्नी ने बताया कि वह मंगलवार दोपहर 2:15 से 2:30 के बीच स्कूटी से पीएंडटी चौक स्थित आवास से मुसहरी मायके जा रही थी. जैसे ही लेप्रोसी मिशन चौक के समीप पहुंची कि पीछे से बाइक सवार दो युवक आया.उसकी स्कूटी को रुकवाया. परिचित होने की अंदेशा पर उसने स्कूटी रोक दी. महिला चेहरा दुपट्टा से बांधे हुई थी. इसी बीच एक अपराधी उसके गले से सोने की तीन भर की चेन खींच ली. इसकी कीमत करीब सवा दो लाख रुपये है. अपराधी चेन छीनने के बाद बीएमपी 6 की ओर भाग निकले. वह पीछे से स्कूटी लेकर पहुंची तो अपराधी सामने से चेन लहराते हुए मौके से फरार हो गए. थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें