संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक से यूपी नंबर कंटेनर से बरामद एक करोड़ की विदेशी शराब दिल्ली के माफिया कालू सिंह ने भेजी थी. वैशाली जिले के कटहरा थाना के माधोपुर रसूलपुर फतेह गांव के रहने वाले राहुल सिंह शराब मंगवाने में लाइनर की भूमिका निभाया था. सदर पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के पताही हरि निवासी रवि ठाकुर, मधुबनी गांव निवासी ओसामा और द्वारिका नगर निवासी सुमित कुमार ने मिलकर यह शराब की खेप मंगवायी थी. 994 कार्टून शराब बरामदगी को लेकर शनिवार को सदर थाने में दारोगा भास्कर कुमार मिश्र के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गिरफ्तार कंटेनर के चालक राजस्थान के जलौर जिला के सरवाना थाना के भीमगुड़ा निवासी गिरधारी जाट, खलासी रमेश कुमार, पताही हरि के रवि ठाकुर, मधुबनी गांव के ओसामा, द्वारका नगर के सुमित कुमार, वैशाली जिले के कटहरा थाना के माधोपुर रसूलपुर निवासी राहुल कुमार, दिल्ली के माफिया कालू सिंह और कंटेनर के मालिक शामिल हैं. पुलिस ने चालक व खलासी से पूछताछ करने के बाद उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. थाने में दर्ज प्राथमिकी में दारोगा भास्कर सिंह ने बताया है शुक्रवार को वह दिवा गश्ती में थे. इस बीच थानेदार ने मोबाइल पर सूचित किया है कि पटना मद्य निषेध की टीम की ओर से जानकारी दी गयी है कि यूपी नंबर की एक कंटेनर जो बैरिया गोलंबर होकर भगवानपुर चौक की ओर आ रही है. इसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब रखा हुआ है. सूचना के आलोक वह भगवानपुर गोलंबर के समीप पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहा था. इस बीच शाम पांच 20 बजे यूपी 23 एटी 0753 नंबर की कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया. उसको रोकने की कोशिश किया तो चालक भागना चाहा. लेकिन, उनको पकड़ लिया गया. कंटेनर की तलाशी ली गयी तो कुड़कुड़े के पैकेट के नीचे से 994 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. कंटेनर के चालक व खलासी से पूछताछ किया तो बताया कि दिल्ली के माफिया कालू सिंह ने यह शराब की खेप भेजी है. चालक ने पुलिस को उसका नंबर भी दिया. उसको कहा था कि मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद वहां कंटेनर खाली कर लिया जायेगा. यहां पहुंचने के बाद कालू सिंह ने चैटिंग में लाइनर राहुल कुमार का नंबर भेजा. बोला कि वही उसको रवि ठाकुर, ओसामा और सुमित कुमार के पास ले जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है