स्नातक कोर्स के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा आज से, 1.20 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

स्नातक कोर्स के सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा आज से, 1.20 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 11:46 PM

केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग के लिये विश्वविद्यालय ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र भेज कर किया अनुरोध मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू में मंगलवार से चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सेकंड सेमेस्टर के साथ पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू होगी. स्नातक कोर्स के सेकंड सेमेस्टर के लिए सभी जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाये गये हैं. कुल मिलाकर 59 केंद्रों पर करीब 1.20 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे. विश्वविद्यालय के स्तर से सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र भेजकर सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर निगरानी के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति किए जाने का आग्रह किया गया है. परीक्षा विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. दो पालियों में होने वाली परीक्षा अगस्त के पहले सप्ताह तक चलेगी. सोमवार को कालेजों में एडमिट कार्ड लेने के लिए छात्र-छात्राओं की भीड़ लगी रही. संबंधित कालेज के प्राचार्य के मुहर और हस्ताक्षर के साथ इसे उन्हें उपलब्ध कराया गया. आंकड़ों के तहत स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर के मुकाबले सेकंड सेमेस्टर में करीब बीस हजार विद्यार्थी घट गये हैं. वहीं पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा की शुरुआत भी मंगलवार से होगी. इसके लिए विश्वविद्यालय परीक्षा भवन को केंद्र बनाया गया है. परीक्षा दो पालियों में होगी. इसमें करीब 10 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. सत्र 2022 -24 के तहत यह परीक्षा हो रही है. परीक्षा अगस्त तक होनी है. इसके बाद रिजल्ट जारी होने के साथ ही फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी. यह परीक्षा दो महीने की देरी से हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version