द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, 40 हजार स्टूडेंट्स को मिला वेरी गुड
बीआरएबीयू की ओर से चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट बुधवार सुबह जारी कर दिया गया है.
मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से चार वर्षीय स्नातक कोर्स के सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर का रिजल्ट बुधवार सुबह जारी कर दिया गया है. विवि की वेबसाइट से रोल नंबर व कॉलेज का नाम दर्ज कर रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा में 28 क्रेडिट से कम अंक प्राप्त करने वाले 2282 छात्र-छात्राएं फेल हो गये हैं. वहीं 3599 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है. परीक्षा विभाग की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार परीक्षा में 1 लाख 9 हजार 852 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. इसमें से 53329 छात्र-छात्राओं को गुड, 40801 स्टूडेंट्स को वेरी गुड, 1615 को औसत रिजल्ट आया है. 325 छात्र-छात्राएं एक्सीलेंट कोटि में शामिल हुए हैं. बता दें कि करीब पांच महीने पूर्व यह परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुबालाल पासवान ने बताया कि रिजल्ट में कम से कम पेंडिंग हो, इसका ख्याल रखा गया है. कॉपी पर रोल नंबर गलत लिखने के कारण कुछ छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हुआ है. पेंडिंग में कॉलेजों की लापरवाही आयी सामने रिजल्ट जारी करने से पूर्व विश्वविद्यालय स्तर पर इसकी समीक्षा की गयी. इस दौरान यह पाया गया कि जिन बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग में हैं. उनमें कुछ का प्रायोगिक परीक्षा का अंक अबतक नहीं भेजा गया है. विवि ने दावा किया है कि इस परीक्षा में पेंडिंग का प्रतिशत एक से दो है. कई छात्र एक या अधिक पेपर की परीक्षा में अनुपस्थित थे. इस कारण उनका रिजल्ट पेंडिंग है. कुछ स्टूडेंट्स ने रोल नंबर भरने के क्रम में गलती कर दी है. इस कारण भी रिजल्ट पेंडिंग है. रिजल्ट आते ही विवि पहुंचने लगे छात्र विवि की ओर से जैसे ही रिजल्ट जारी किया गया, पेंडिंग और प्रमोटेड होने वाले स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय पहुंचने लगे. छात्रों का कहना था कि वे परीक्षा में उपस्थित थे, फिर भी उनका रिजल्ट पेंडिंग दिख रहा है. इसका कारण भी नहीं बताया जा रहा है. इसपर उन्हें कहा गया कि वे अपने काॅलेज के माध्यम से आवेदन दें. काॅलेज स्तर से ही पेंडिंग के लिए भेजना है आवेदन कॉलेजों को कहा गया है कि जिन छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग है, उनके आवेदन को एक-एक कर विवि को फॉरवर्ड नहीं करें. एक साथ उनके आवेदन को समेकित कर निश्चित समयावधि में विवि को उपलब्ध करा दें. साथ ही यदि उनकी प्रायोगिक परीक्षा या इंटरनल का मार्क्स अबतक नहीं भेजा गया हो तो उसका अंक भी उपलब्ध कराएं. छात्रों को परेशान होकर विवि आने की जरूरत नहीं है. ——————— रिजल्ट एक दृष्टि में : रिजल्ट- संख्या एक्सीलेंट- 325 बहुत अच्छा- 40801 अच्छा- 53329 एवरेज- 1615 प्रमोटेड- 7898 पेंडिंग- 3599 फेल- 2282 निष्कासित- 3
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है