29 अप्रैल से शुरू हो रही है स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा
46 केंद्रों पर ली जायेगी स्नातक द्वितीय वर्ष की परीक्षा, एडमिट कार्ड अगले सप्ताहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
बीअरए बिहार विश्वविद्यालय ने स्नातक सत्र 2022-25 के द्वितीय वर्ष की परीक्षा को लेकर केंद्रों की संशोधित सूची जारी कर दी है. परीक्षा के लिए पांच जिलाें में 46 केंद्रों का निर्धारण किया गया है. इसको लेकर गठित कमेटी ने चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से केंद्रों को अधिगृहित किये जाने के बाद समीक्षा करते हुए केंद्रों की सूची फाइनल की है. अब फिर से एडमिट कार्ड में केंंद्रों का नाम संशोधित किया जा रहा है. दो से तीन दिनों में एडमिट कार्ड तैयार कर इसे कॉलेजों को भेज दिया जाएगा. 25 अप्रैल के बाद छात्र-छात्राएं एडमिट कार्ड कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षा 29 अप्रैल से दो पालियों में शुरू होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ टीके डे ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण होने के बाद एडमिट कार्ड तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि परीक्षा का कार्यक्रम पहले ही जारी किया जा चुका है. इस परीक्षा में एक लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे.