जंक्शन पर निर्माण के बहाने सुरक्षा नजरअंदाज, लगेज स्कैन की व्यवस्था समाप्त
जंक्शन पर निर्माण के बहाने सुरक्षा नजरअंदाज, लगेज स्कैन की व्यवस्था समाप्त
-फिलहाल किसी भी गेट से एंट्री पर यात्रियों को कोई रोक-टोक नहीं मुजफ्फरपुर. जंक्शन पर लगेज स्कैन की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गयी है. निर्माण के बहाने स्कैनर की झंझट से स्टेशन प्रबंधन पूरी तरह से मुक्त हो चुका है. कुल मिला कर जंक्शन के सुरक्षा को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है. वर्तमान में जंक्शन के किसी भी एंट्री पॉइंट पर लगेज स्कैनर नहीं है. ऐसे में बगैर किसी रोक-टोक और निगरानी के लोगों की भीड़ प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करती है. जंक्शन पुनर्विकास के तहत निर्माण कार्य शुरू होने के बाद तोड़-फोड़ के कारण दो जगहों से स्कैनर हटाया गया. जबकि पूछताछ के पास से प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर यात्रियों की एंट्री हो रही है, लेकिन पूछताछ केंद्र के सामने से भी लगेज स्कैनर को हटा दिया गया. मामले में रोचक बात यह है कि हाल में ही जंक्शन पर पार्सल स्कैन करने के लिये अधिक क्षमता वाली मशीन लगायी गयी है. इसे निजी एजेंसी संचालित कर रही है. दूसरी ओर लगेज स्कैन की व्यवस्था पूरी तरह से समाप्त हो गयी है. —– पहले इन जगहों पर था लगेज स्कैनर 01. पूछताछ केंद्र के पास 02. पुराने आरपीएफ पोस्ट से सटे एफओबी के पास 03. पुराने यूटीएस भवन —- प्रत्येक बैठकों में यात्री सुरक्षा पर होता है, फोकस आरपीएफ से लेकर सोनपुर मंडल की ओर से प्रत्येक सप्ताह कोई ना कोई पदाधिकारी जंक्शन पर निरीक्षण और समीक्षा के लिए आते हैं. निर्माण शुरू होने के बाद यह रफ्तार बढ़ गयी है. इस दौरान यात्री सुरक्षा पहली प्राथमिकता होती है. उसके बावजूद जंक्शन पर आने-जाने वाले यात्रियों की के सामानों की कहीं जांच नहीं हो रही है. ऐसे में सुरक्षा पूरी तरह से सवालों के घेरे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है