गलत जांच रिपोर्ट देख बच्ची के पेट का कर दिया ऑपरेशन, नहीं मिला अपेंडिक्स
गलत जांच रिपोर्ट देख बच्ची के पेट का कर दिया ऑपरेशन, नहीं मिला अपेंडिक्स
-सीएस ने मामले की जांच का दिया आदेश
-सदर अस्पताल में भर्ती है बच्चीमुजफ्फरपुर.
सदर अस्पताल में मंगलवार को गलत अल्ट्रासाउंड के आधार पर 12 साल की बच्ची के पेट का ऑपरेशन कर दिया गया. पेट खोलने के बाद चिकित्सक हैरान रह गये कि जांच रिपोर्ट में अपेंडिक्स बताया गया था, जबकि ऑपरेशन के बाद बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं था. मामला प्रकाश में आने के बाद परिजन सिविल सर्जन से शिकायत करने पहुंचे. सीएस डॉ अजय कुमार ने बुधवार को मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है. सीएस ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जायेगी, जो भी दोषी होंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, कांटी के मनपुरा की रहने वाली 12 वर्षीय प्राची का ऑपरेशन हुआ था. पेट में दर्द हाेने के बाद उसका अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच कराया गया था, जिसकी रिपाेर्ट में अपेंडिक्स हाेने की रिपाेर्ट आयी थी. उस रिपाेर्ट पर सदर अस्पताल के सर्जन ने मंगलवार काे जब ऑपरेशन किया, तब बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं था. बच्ची अस्पताल में जीवन-माैत से जूझ रही है. सिविल सर्जन डाॅ अजय कुमार ने अधीक्षक से पूरे मामले की जांच रिपाेर्ट मांगी है.अल्ट्रासाउंड व पैथाेलाॅजिकल जांच में गलती
प्राची के चाचा विकास कुमार ने बताया कि 28 अक्टूबर काे प्राची के पेट में जाेरदार दर्द हुआ था. दर्द से कराहने के बाद वे लाेग सदर अस्पताल ले कर आये. इमरजेंसी में चिकित्सक ने उसे देखा. इसके बाद अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच लिखा. कुछ जांच बाहर से भी कराया गया. रिपाेर्ट आने पर साेमवार काे वे लाेग चिकित्सक से मिले. मंगलवार काे ऑपरेशन का डेट मिला. 11 बजे बच्ची का अपेंडिक्स का ऑपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया. करीब दाे घंटे से अधिक समय तक वह ओटी में ही रही. इसके बाद उसे निकालकर बेड पर लाया गया. डाॅक्टर जब बाहर आये ताे बताया कि बच्ची के पेट में अपेंडिक्स नहीं है. वे अल्ट्रासाउंड और पैथाेलाॅजिकल जांच रिपाेर्ट के आधार पर ही ऑपरेशन के लिए पेट में चीरा लगाए थे. लेकिन अपेंडिक्स नहीं मिला. इसमें उनकी काेई गलती नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है