चयनित शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव से की शिकायत

चयनित शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव से की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 6:12 AM
an image

उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों को परेशान किया जा रहा है. काउंसेलिंग के दौरान कई चयनित शिक्षकों से डिमांड की जा रही है. चयनित शिक्षकों ने इसकी शिकायत अपर मुख्य सचिव से की है. बड़ी संख्या में शिकायतें आने के बाद जांच का आदेश दिया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहा गया कि चयनित शिक्षकों को अनावश्यक परेशान नहीं किया जाए. उधर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना इंद्र कुमार कर्ण ने बताया कि इस तरह की शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई की जाएगी. बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित शिक्षकों का डीआरसीसी में काउंसिलिंग चल रही है. शिक्षकों से काउंसिलिंग में तैनात कर्मचारी डिमांड कर रहे हैं. काउंसिलिंग के दौरान कई शिक्षकों के कागजात अस्पष्ट व अन्य गड़बड़ी होने पर उसे संदिग्ध की श्रेणी में रखा जाता है. एक शिक्षक ने पूरे मामले की लिखित शिकायत की. वहीं बड़ी संख्या में शिक्षकों ने अपर मुख्य सचिव से मामले की शिकायत की. इसके बाद मुख्यालय स्तर से जांच का आदेश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version