केवीएस के 53वें नेशनल स्पोर्ट्स के लिए साक्षी कुमारी का चयन
शतरंज प्रतियोगिता में हुआ चयन
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां की कक्षा आठवीं “अ “की छात्रा साक्षी कुमारी (13 साल) का शतरंज प्रतियोगिता में केवीएस नेशनल 53वीं खेल – कूद प्रतियोगिता के लिए अंतिम रूप से चयन हो गया है. केवी बेली रोड में आयोजित संभागीय प्रतियोगिता में साक्षी ने केवीएस मुजफ्फरपुर की छात्रा अन्वी को पराजित कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी है. साक्षी के चयन होने पर विद्यालय की प्राचार्य मंजु देवी सिंह ने खुशी जतायी. इसे विद्यालय के लिए गौरव का विषय बताया. प्राचार्य द्वारा स्कूल में सुबह प्रार्थना सभा में मेडल व प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया. अब साक्षी कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर में 18 सितंबर से 22 सितंबर 2024 तक आयोजित होनेवाली 53वीं केवीएस राष्ट्रीय खेल कूद फाइनल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी. साक्षी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए एक तरफ काफ़ी मेहनत कर रही है. नेशनल इवेंट से पहले पुनः संभागीय स्तर पर दो सप्ताह के लिए विशेष कोचिंग की व्यवस्था की जायेगी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के शतरंज के खिलाड़ी शतरंज के चालों से बच्चों का परिचय कराएंगे. साक्षी के पिता धीरज कुमार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के समूह केंद्र मुजफ्फरपुर में कार्यरत है और मां गृहिणी है. विद्यालय के खेल प्रशिक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि विद्यालय द्वारा एक सप्ताह की विशेष कोचिंग की व्यवस्था की गई थी, जिसमें शतरंज खिलाड़ी अभिषेक कुमार ने शतरंज के छात्रों को प्रशिक्षित किया था. साक्षी, उनके प्रदर्शन में उनके पिता का मार्गदर्शन भी अत्यंत महत्वपूर्ण है. उनके पिता भी शतरंज के अच्छे खिलाड़ी है. साक्षी शतरंज को अपना कैरियर बनाना चाहती हैं और शतरंज के माध्यम से देश का नाम रौशन करना चाहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है