मोइनुल हक ट्रॉफी बिहार फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन

मोइनुल हक ट्रॉफी बिहार फुटबॉल टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 1:09 AM

मुजफ्फरपुर.

मोइनुल हक ट्रॉफी बिहार राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए मुजफ्फरपुर जिला एकादश फुटबॉल टीम की घोषणा शुक्रवार को की गयी. 72 वें मोइनुल हक ट्रॉफी बिहार राज्य फुटबॉल टूर्नामेंट सत्र 24/ 25 के ग्रुप बी का मैच अरेराज मोतिहारी में पांच जनवरी से 12 जनवरी तक खेला जायेगा. इस टूर्नामेंट के लिए मुजफ्फरपुर एकादश टीम के खिलाड़ियों के चयन के लिए 28 दिसंबर से तीन जनवरी तक खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में अभ्यास सह कोचिंग कैंप का आयोजन किया गया.

21 सदस्यीय टीम का गठन

इसके बाद 21 सदस्यीय (18 खिलाड़ी,1 कोच,1 टीम मैनेजर,1 सहायक टीम मैनेजर) जिला फुटबॉल टीम की घोषणा की गयी. जिसमें आईजी पुलिस फुटबॉल टीम में चंदन कुमार, नीरज कुमार, हसमुद्दीन (कप्तान), सोनू अंसारी, राजेश कुमार, गिरीश, राजीव कुमार, आलोक कुमार, अभय नंदन, चंद्रशेखर, सोनू, मणिकांत ठाकुर, फहद साबरी, पप्पू कुमार, राहुल राज, नंदन थॉमस, कुणाल, निशांत को शामिल किया गया. टीम मैनेजर डॉ फिरोजुद्दीन फैज, सहायक टीम मैनेजर सुरेश महतो और टीम कोच निलेश सिंह चुने गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version