जीविका से महिलाओं में बढ़ रहा आत्मविश्वास : डीडीसी
जीविका की बदौलत लगातार महिलाएं आत्मविश्वासी हो रही हैं. कारोबार की उनमें समझ बढ़ रही है. जिले में जीविका का कार्य काफी अच्छा हो रहा है.
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जीविका की बदौलत लगातार महिलाएं आत्मविश्वासी हो रही हैं. कारोबार की उनमें समझ बढ़ रही है. जिले में जीविका का कार्य काफी अच्छा हो रहा है. महिलाएं स्वावलंबी बन रही हैं. आने वाले दिनों में कई गतिविधियों से जीविका दीदियों को जोड़ा जाएगा. यह बातें डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम ने कही. वे उत्तम जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ की वार्षिक आमसभा में बाेल रहे थे. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि डीडीसी व बीडीओ चंदन कुमार, जीविका डीपीएम अनीशा ने की. जीविका दीदी की ओर से स्वागत गीत व स्वच्छता गीत प्रस्तुत किया गया. डीपीएम अनीशा ने सभी दीदियों को वार्षिक आमसभा की बधाई देते हुए आगे के सफर के बारे में उत्साहित किया. इस दौरान बीपीएम संजीव कुमार, जेबा हसन, पन्ना लाल, राजा कुमार सहित कई जीविका दीदियां उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है