मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से अब पांच वर्षीय बीए एलएलबी व तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम में संचालित किया जाएगा. इसके लिए विवि स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है. चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर सेमेस्टर सिस्टम के अनुसार रेगुलेशन तैयार करने को कहा है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से सिलेबस को अपडेट किये जाने के बाद यह कवायद शुरू की गई है. अबतक कोर्स को वार्षिक पैटर्न पर संचालित किया जाता रहा है. ऐसे में कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय के आदेश पर चार सदस्यीय कमेटी काे दोनों कोर्स के लिए ड्राफ्ट ऑर्डिनेंस, रेगुलेशन व सिलेबस तैयार करना है. विवि के पॉलिटिकल साइंस विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ अनिल ओझा की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय लॉ विभाग के अध्यक्ष डॉ मयंक कपिला सदस्य सचिव, कमेटी में पटना लॉ कॉलेज के प्राचार्य प्रो.वाणी भूषण के साथ ही एसकेजे लॉ कॉलेज के प्राचार्य सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल किए गए हैं. नया सिलेबस अगले सत्र से लागू करने की योजना है. इसके बाद बीए-एलएलबी कोर्स में 10 व एलएलबी कोर्स में छह सेमेस्टर की परीक्षा होगी. बता दें कि पटना विश्वविद्यालय में पूर्व से ही सेमेस्टर सिस्टम में लॉ की पढ़ाई हो रही है. ऐसे में वहां के सिलेबस का कमेटी अध्ययन करेगी. अन्य विश्वविद्यालयों के भी सिलेबस काे देखने के बाद यहां के लिए सिलेबस व ऑर्डिनेंस रेगुलेशन तैयार होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है