23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

12 वर्ष बाद विवि में होगा सीनेट व सिंडिकेट का चुनाव

12 वर्ष बाद विवि में होगा सीनेट व सिंडिकेट का चुनाव

मुजफ्फरपुर.

बीआरएबीयू में विभिन्न निकायों के चुनाव की तैयारी शुरू हो गयी है. इसके लिए विवि की ओर से चार सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है. सीनेट, सिंडिकेट, एकेडमिक काउंसिल और वित्त समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर यह कमेटी रणनीति बनाने में जुट गयी है. कमेटी में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ अशोक श्रीवास्तव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सदस्य के रूप में सेवानिवृत्त प्राध्यापक डाॅ उपेंद्र मिश्रा व प्राक्टर डाॅ बीएस राय को शामिल किया गया है. पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के डाॅ कांतेश कुमार इस कमेटी के सदस्य सचिव बनाये गये हैं. कुलसचिव प्रो.संजय कुमार ने इसकी अधिसूचना जारी की है. सभी सदस्यों के साथ इसकी जानकारी विश्वविद्यालय के सभी पीजी विभागों व कार्यालयों व काॅलेजों को भी दी गयी है. बता दें कि विवि में पिछले 12 वर्ष से अधिक समय से विभिन्न विधायी समितियों के सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ है. सीनेट की पिछली बैठक में कुलाधिपति के सामने चुनाव की मांग रखी गयी थी. इसपर उन्होंने चुनाव कराने का आदेश दिया था. कुलपति प्रो.डीसी राय ने कहा था कि चुनाव शीघ्र करा लिया जाएगा. इसी आधार पर विश्वविद्यालय ने कमेटी का गठन किया है. एकेडमिक मुद्दों को लेकर शीघ्र होगी सीनेट की बैठक :पिछली बैठक में यह भी मांग की गयी थी कि सिर्फ बजट पास कराकर सीनेट की बैठक को कोरम पूरा करने का जरिया बनाया गया है. नियमत: साल मेें दो बार सीनेट की बैठक होनी चाहिए. इसकाे देखते हुए विश्वविद्यालय ने एकेडमिक मुद्दों पर सीनेट की बैठक आयोजित करने की तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर 22 मई को न्यू एफलिएशन कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद 25 मई को एकेडमिक काउंसिल की बैठक प्रस्तावित है. इसमें विवि में शुरू होने वाले नए कोर्स की शुरुआत की जाएगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. डेयरी साइंस से लेकर कई सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स को शुरू करने का प्रस्ताव रखा जाएगा. सरकार से अनुमति मिलने के बाद अगले सत्र से ये कोर्स शुरू किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें