14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीनेट चुनाव : मतों की गिनती के बाद आज आयेगा परिणाम

सुबह 10:30 से शुरू होगी वोटों की गिणती, 15 पदों के लिए 12 वर्षों के बाद हुआ है सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों का चुनाव

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के सीनेट सभागार में सीनेट में शिक्षक प्रतिनिधियों के चयन को लेकर बुधवार को मतगणना होगी. तीनों ग्रुप के लिए अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं. अलग-अलग टेबल लगाया गया है. यहां ग्रुप ए, बी और सी के लिए मतगणना होगी. सुबह 10.30 बजे से मतों की गिनती शुरू की जायेगी. दोपहर तक इसे पूरा होने की उम्मीद है. प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधियों के सामने ही बैलेट बॉक्स को खोला जायेगा. चुनाव की रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अपराजिता कृष्णा ने कहा है कि काउंटिंग मतों की गिणती पूरी होने के बाद विजेता की घोषणा की जायेगी. वहीं उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा. इसको लेकर सीनेट सभागार में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को मतगणना शुरू होने से पूर्व ही यहां पहुंचने को कहा गया है. बता दें कि ग्रुप ए में दो प्रत्याशी आमने-सामने हैं. इसमें मतदाताओं की संख्या सबसे कम है. ऐसे में उम्मीद है कि सबसे पहले इसी का परिणाम आयेगा. वहीं ग्रुप बी और सी के लिए मतों की गिनती दोपहर तक चलने की उम्मीद है. बता दें कि सोमवार को 14 जिलों में 15 शिक्षक प्रतिनिधियाें के चयन को लेकर मतदान हुआ था. 2067 में से कुल 82 प्रतिशत वोटर्स ने मतदान की प्रक्रिया में हिस्सा लिया था. शिक्षकों ने 12 वर्षों के बाद हुए मतदान को सुखद बताया था.

तीन वर्ष का होता है सदस्य का कार्यकाल, आखिरी बार 2012 में हुआ था चुनाव :

सीनेट विश्वविद्यालय की सबसे बड़ी निकाय होती है. इसमें सदस्यों की कुल 106 सदस्य होते हैं. इसमें से 15 पद शिक्षक प्रतिनिधियाें का होता है. तीन वर्ष के लिए इनका निर्वाचन किया जाता है, लेकिन 2012 के बाद से 12 वर्ष बीतने के बाद इसबार चुनाव कराया गया. शिक्षकों ने मांग किया है कि प्रत्येक तीन वर्ष पर शिक्षक प्रतिनिधियों का चयन होना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें