तीन और ट्रेनों से लीची भेजने के हों इंतजाम, वीपी लगाएं

तीन और ट्रेनों से लीची भेजने के हों इंतजाम, वीपी लगाएं

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:46 PM

मुजफ्फरपुर.

पवन एक्सप्रेस के अलावा तीन और ट्रेनों से मुजफ्फरपुर की लीची बाहर भेजने की कवायद चल रही है. लीची ग्रोवर एसोसिएशन व उत्पादक संघ की ओर से इस संदर्भ में चीफ पार्सल सुपरवाइजर को पत्र लिखा गया है.जिसमें बताया गया है कि 11062 जयनगर- लोकमान्य तिलक जाले वाली ट्रेन में 1 वीपी और 2 एसएलआर बुक करने की आवश्यकता है. वहीं 1 एसएलआर को समस्तीपुर से और एक वीपी व एक एसएलआर को मुजफ्फरपुर से बुक किया जाना चाहिए. इसके साथ ही 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 15267 अंत्योदय एक्सप्रेस व 15547 रक्सौल- लोकमान्य तिलक में एक वीपी की मांग की गयी है. सभी एसएलआर व वीपी की बुकिंग रेलवे के माध्यम से ही की जानी चाहिये. इससे किसानों को मुजफ्फरपुर से अलग-अलग रेलवे स्टेशनों तक अपनी लीची ले जाने में मदद मिलेगी. यह भी बताया गया है कि 20 मई को चुनाव होने के कारण वीपी को 21 मई से जोड़ा जाये. यह भारतीय रेलवे व उत्पादकों के लिए अच्छा होगा. बता दें कि पहले से पूर्व मध्य रेल की ओर से पवन एक्सप्रेस में वीपी लगाने की स्वीकृति दी गयी है. जिसमें 20 मई से 19 जून तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी. इसके लिए जंक्शन के आरएमएस की ओर से लीची की लदान होगी. सदर अस्पताल की ओर से रास्ता तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version