Loading election data...

बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 23 तक भेजें प्रोजेक्ट

बाल विज्ञान प्रदर्शनी के लिए 23 तक भेजें प्रोजेक्ट

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:22 PM

27 को ऑनलाइन मोड में बाल विज्ञान प्रदर्शनीविषय व सात उप विषयों पर बनाना है प्रोजेक्ट

मुजफ्फरपुर.

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की पहल पर होने वाली बाल विज्ञान प्रदर्शनी को लेकर जिले के सभी माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को पत्र भेजा गया है. सुरक्षित भविष्य के लिए विज्ञान एवं प्रोद्यौगिकी विषय और सात उप विषयों पर बच्चों को प्रोजेक्ट तैयार करना है. सात उप विषयों में खाद्य स्वास्थ्य व स्वच्छता, परिवहन व संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग एवं तार्किक चिंतन, कचरा प्रबंधन व संसाधन प्रबंधन को शामिल किया गया है. प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि अपने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच प्रदर्शनी का आयोजन कराकर सभी उप विषयों के प्रथम विजेता का प्रदर्श का प्रस्तुतीकरण कराते हुए पांच मिनट का वीडियो बनाएं. वीडियो का आकार 15 एमबी से अधिक नहीं होना चाहिए. प्रदर्श से संबंधित दो फोटो विभाग के इमेल आइडी पर 23 नवंबर तक भेजना है. इमेल में प्रदर्श का शीर्षक, उप विषय, प्रदर्श का सक्रिय कार्य, प्रदर्श में सन्निहित वैज्ञानिक सिद्धांत, उपयोग, मार्गदर्शक शिक्षक का नाम, प्रतिभागी का फोटो, उद्देश्य, मार्गदर्शक शिक्षक का हस्ताक्षर व प्रतिभागी का हस्ताक्षर के साथ भेजा है. राइटअप सारांश अधिकतम 1000 शब्दों में और दो एमबी का होना चाहिए. जिला स्तरीय आयोजन ऑनलाइन मोड में 27 नवंबर को होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version