मुजफ्फरपुर.
ट्रेन से मुजफ्फरपुर की लीची दिल्ली भेजे जाने पर लीची उत्पादक संघ ने एतराज जताया है.बिहार लीची उत्पादक संघ के अध्यक्ष बच्चा प्रसाद सिंह ने इस बारे में प्रेस रिलीज जारी की है. लीची उत्पादक, व्यापारी व लोडर को उन्होंने बताया है कि अभी लीची कटाई या तोड़ने के लिए कोई तैयार नहीं है. फलों में उचित रंग, टीएसएस और अम्लता भी नहीं है. यह अच्छी नहीं है. इस कदम से जीआई टैग शाही लीची के नाम और संरचना पर असर पड़ा है. इससे सभी व्यापारियों या उत्पादकों और उपभोक्ताओं को नुकसान होगा. समय से पहले की कटाई से मुजफ्फरपुर लीची की प्रतिष्ठा को नुकसान हो सकता है. संघ ने आग्रह किया है कि फिलहाल लीची की कटाई या तोड़ाई बंद कर दें. नहीं तो एसोसिएशन उन व्यापारियों या उत्पादकों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया में जाने के लिए बाध्य होगा. फिलहाल बाजार में भेजी जाने वाली लीची अपरिपक्व है. गुणवत्ता वाली लीची 18 मई के बाद आयेगी. दूसरे दिन भी 46 पेटी लीची दिल्ली भेजीमुजफ्फरपुर से लीची की दूसरी खेप भी दिल्ली भेज दी गयी. सोमवार को ट्रेन से 46 पेटी लीची भेजी गयी. एक दिन पहले भी बिहार संपर्क क्रांति से इसे भेजा गया था. हालांकि रेलवे की ओर से आधिकारिक तौर पर 20 मई से लीची भेजने की प्लानिंग की जा रही है. तय समय पर पवन एक्सप्रेस से लीची जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है