जंक्शन पर अहले सुबह प्लेटफॉर्म-4 पर शव मिलने से सनसनी

जंक्शन पर अहले सुबह प्लेटफॉर्म-4 पर शव मिलने से सनसनी

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 1:31 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

जंक्शन के प्लेटफॉर्म 4 पर गुरुवार को अहले सुबह शव की सूचना पर सनसनी फैल गयी है. सूचना के बाद जीआरपी व आरपीएफ के साथ डॉक्टरों की टीम मौके पहुंची. जांच के बाद युवक को मृत बताया गया. जीआरपी की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. जीआरपी प्रभारी की ओर से बताया गया कि युवक के पास कोई भी पहचान पत्र या यात्रा टिकट नहीं था. जिसके कारण उसकी पहचान नहीं हाे सकी.

जंक्शन पर सेवा सुधार समूह की टीम ने लिया जायजा

जंक्शन पर गुरुवार को सेवा सुधार समूह की टीम ने यात्री सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. प्लेटफॉर्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया व वेटिंग हॉल का निरीक्षण किया. इस दौरान नलका की समस्या सामने आयी. नलका का कॉर्क टूट जाने के कारण जंक्शन पर कई जगहों पर पानी बर्बाद होने की समस्या सामने आयी है. इसके साथ ही गंदगी को लेकर भी कुछ जगहों को चिह्नित किया गया. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश सिंह व सीएचआइ सतीश चंद्र मौजूद थे.

बीबीगंज गुमटी पर भी होगा मेंटेनेंस कार्य

मुजफ्फरपुर व रामदयालु के बीच बीबीगंज गुमटी पर भी रेल ट्रैक मेंटेनेंस का काम होगा. इसको लेकर इंजीनियरिंग विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि अभी तक तिथि जारी नहीं हुई है. तिथि तय होने के बाद गुमटी पर ब्लॉक लेकर कार्य किया जायेगा. दूसरी ओर गुरुवार को गोबरसही गुमटी पर पहले से तय तिथि के अनुसार अंतिम दिन मेंटेनेंस का काम पूरा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version