पहले से फोन पर गाली देने का आरोप, सेविका ने पुलिस से की शिकायत मीनापुर : मुस्तफागमज आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-314 की सेविका कल्पना कुमारी को जान से मारने की धमकी मिली है. पहले फोन कर धमकी दी और गाली-गलौज की. मना करने पर भी वह लगातार धमकी देता रहा. उसके बाद व्हाटसएप पर हाथ में पिस्टल लिया फोटो भेज दिया. डरी-सहमी सेविका ने मीनापुर पुलिस से पूरे घटना की लिखित शिकायत की है. पुलिस ने उक्त नम्बर को ब्लैक लिस्टेड करवा दिया है. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि धमकी वाले नम्बर पर सम्पर्क साधा गया है. फोन उठाने वाला ट्रक का खलासी बता रहा है. वह महुआ का निवासी बता रहा है. उसका कहना है कि पिस्टल वाली तस्वीर हमने नहीं भेजी है. हम होटल में मोबाइल को चार्ज में लगा के खाना खा रहे थे़ कोई दूसरा भेज दिया होगा. उसने धमकी देने से इनकार किया है. वह पुलिस को आश्वस्त किया है कि बुलाने पर वह थाने पर हाजिर होगा. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष का कहना है कि फेक नम्बर भी हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है