विधान सभावार गाड़ी रवानगी के लिए अलग-अलग काउंटर

विधान सभावार गाड़ी रवानगी के लिए अलग-अलग काउंटर

By Prabhat Khabar News Desk | May 5, 2024 8:24 PM

मुजफ्फरपुर. वाहन कोषांग की ओर से लोकसभा चुनाव को लेकर जोर-शोर से तैयारी चल रही है. ज्यों-ज्यों चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है काम में तेजी बढ़ती जा रही है. मुजफ्फरपुर लोकसभा चुनाव के लिए एलएस कॉलेज और वैशाली लोकसभा चुनाव के लिए एमआइटी मैदान को वाहन कोषांग के रूप में चिह्नित किया गया है. चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के रवानगी के दौरान कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए वाहन कोषांग के मैदान में विधानसभावार काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. इसको लेकर बांस-बल्ला व टेंट का काम शुरू कर दिया गया है. गाड़ी के लॉगबुक के लिए अलग काउंटर खोला गया है. मतदान कर्मी जिस विधानसभा के बूथ पर जायेंगे, उन्हें कहां से गाड़ी लेकर निकलना है, इसके लिए सुगम व्यवस्था की जा रही है. एलएस कॉलेज कैंपस में सड़क के दोनों ओर काउंटर खोलने को लेकर काम चल रहा है. गाड़ी चालकों को खुराकी के भुगतान के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. गाड़ी एलएस कॉलेज मैदान में खड़ी होगी, मैदान से पहले काउंटर रहेगा. प्रत्येक काउंटर पर एक पदाधिकारी के साथ क्लर्क व ऑपरेटर की डयूटी लगायी गयी है. ताकि लॉगबुक देने के साथ उसकी ऑनलाइन इंट्री भी जारी रहे. गाड़ी में फ्यूल की व्यवस्था भी की जा रही है ताकि गाड़ी वाहन कोषांग से सीधे अपने बूथ के लिए रवाना हो, इस बीच में गाड़ी को कही रूकने की जरूरत नहीं होगी. वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह डीटीओ सुशील कुमार प्रतिदिन इसकी समीक्षा कर रहे है. पेयजल व शौचालय की करें व्यवस्था पेयजल व शौचालय की व्यवस्था वाहन कोषांग में करने को लेकर संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया है. ताकि वाहन कोषांग में तैनात कर्मी व गाड़ी के चालक व खलासी को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. वहीं मतदान दल के रवानगी को लेकर कोषांग के मैदान से एनएच पर जाने वाले रास्तों में जाम नहीं फंसे. इसके लिए वाहन कोषांग की ओर से ट्रैफिक डीएसपी को पत्र लिखा गया है. जिसमें कहा गया है मतदान कर्मी के रवानगी के दौरान कोषांग के चारों ओर की सड़कों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाये ताकि आसानी से मतदान दल की गाड़ियां अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो सके. इसके अलावा बिजली आपूर्ति के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया गया है. गाड़ी रवानगी को लेकर रूटलाइन भी तैयार किया गया है. जिसके अनुसार मतदान दल रवाना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version