एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र हेतु सेपकटकरा गेम का चयन प्रतियोगिता संपन्न

एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र हेतु सेपकटकरा गेम का चयन प्रतियोगिता संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 2:01 AM

मुजफ्फरपुर. कुढ़नी प्रखंड स्थित भोला सिंह उच्च विद्यालय के खेल परिसर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयन प्रतियोगिता हुई. इसमें 120 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया. यह चयन प्रतियोगिता बिहार के कई जिलों में सेपकटकरा खेल के लिए कराया जा रहा है. जिसके आधार पर 30 बालक व 30 बालिकाओं का चयन किया जायेगा. जिसको एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया जायेगा. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण से प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने खिलाड़ियों का सात चरणों में फिजिकल टेस्ट लिया. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी अरुण कुमार, प्राचार्या सादमा आदिब, वरिष्ठ शिक्षिका मंजूषी द्विवेदी ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया. इसकी जानकारी शारीरिक शिक्षक करुणेश सिंह ने दी. बताया कि फिजिकल टेस्ट के आधार पर जिन खिलाड़ियों का प्वाइंट सबसे अधिक होगा, उन खिलाड़ियों का चयन एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के लिए किया जायेगा. जिसकी जानकारी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा दे दी जाएगी. इस प्रतियोगिता के अवसर पर जिला सेपकटकरा संघ के अध्यक्ष संजीव शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक डॉ सतीश, डॉ गुंजेश, मधुलिका, अनामिका, रश्मि रेखा, मो मंजूर आलम, चंद्रशेखर शुक्ला, सुनीता राम व अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version