एमसीएच स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में गंभीर जांच शुरू

एमसीएच स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में गंभीर जांच शुरू

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:12 AM
an image

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सदर अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों को अब गंभीर बीमारियों की जांच के लिए निजी लैब व एसकेएमसीएच जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. सदर अस्पताल स्थित माइक्रोबायोलॉजी लैब में ही सभी जांच हो जा रही है. माइक्रोबायोलॉजी लैब में गंभीर पांच जांच शुरू हो गई है. इसमें हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की जांच हो रही है. इसके अलावा आरटीपीसीआर, वायरल लोड, कल्चर सेंसिटिविटी वैक्टीरियल समेत करीब 40 तरह की जांच यहां हो रही है. अस्पताल अधीक्षक डॉ बाबू साहब झा ने कहा कि अस्पताल के एमसीएच में माइक्रोबायोलॉजी लैब की सेवा शुरू होने से मरीजों को पैथोलॉजी जांच के लिये बाहर नहीं जाना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version