गरीबनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर आज से अनशन करेंगे राजेश चंद्र

गरीबनाथ मंदिर के सेइवत और पुजारियों की मांगों के समर्थन में गो रक्षा अभियान समिति बुधवार को मंदिर के मुख्य द्वार पर अनशन करेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:50 PM

मुजफ्फरपुर. गरीबनाथ मंदिर के सेइवत और पुजारियों की मांगों के समर्थन में गो रक्षा अभियान समिति बुधवार को मंदिर के मुख्य द्वार पर अनशन करेगा. इसकी जानकारी संयोजक राजेश चंद्र श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने कहा कि पुजारियों की मांगों के अलावा अर्घा की व्यवस्था मंदिर प्रांगण में किये जाने, पूजा का शुल्क कम करने, दान-पात्र को सही जगह पर रखने, मंदिर के पश्चिम अतिक्रमण को खाली कराने जैसे कई मांग हैं, जिसको लेकर वे अनशन करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version