सर्वर हुआ स्लो, ओटीपी आने में विलंब के कारण देर तक चली काउंसेलिंग

बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी होने के बाद सोमवार से सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में काउंसेलिंग शुरू हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 9:11 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बीपीएससी की ओर से प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परिणाम जारी होने के बाद सोमवार से सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में काउंसेलिंग शुरू हो गयी. पहले दिन पांच शिफ्ट में कुल 350 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होनी थी. सुबह में निर्धारित समय से पहले ही अभ्यर्थी डीआरसीसी पहुंच गये थे. निर्धारित समय से काउंसेलिंग का कार्य शुरू हो गया. शुरुआत में सर्वर ठीक था, लेकिन दोपहर बाद सर्वर स्लो होने के कारण ओटीपी आने में विलंब हो गया. काउंसेलिंग संध्या पांच बजे तक होनी थी, लेकिन सर्वर स्लो होने के कारण 7.30 तक अभ्यर्थी डीआरसीसी में काउंसेलिंग के लिए कतार में खड़े थे. जिला शिक्षा विभाग की ओर से बताया गया कि 350 अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होनी थी. इसमें पांचों निर्धारित स्लॉट में कुल 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. कुल 340 अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन और थंब इंप्रेशन की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. इसमें से तीन अभ्यर्थियों के माेबाइल पर ओटीपी नहीं आने के कारण सत्यापन नहीं हो सका. वहीं तीन अभ्यर्थियों का एक भी प्रमाणपत्र अपलोड नहीं था. इस कारण उनका सत्यापन नहीं हो सका. विभाग की ओर से बताया गया कि थंब इंप्रेशन और बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए एक और प्रमाणपत्रों की जांच के लिए पांच काउंटर बनाये गये थे. यह काउंसेलिंग 13 दिसंबर तक चलेगी. बता दें कि जिले में 1687 शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जानी है. धूप सेंक रहे थे पुलिसकर्मी, आगे बढ़ने के लिए कई अभ्यर्थी उलझे : डीआरसीसी में शांतिपूर्ण माहौल में काउंसेलिंग को लेकर पुलिस कर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी थी. जब सर्वर स्लो हुआ तो काफी देर से पीछे खड़े अभ्यर्थी आगे निकलने की कोशिश करने लगे. वहां तैनात पुलिसकर्मी बाहर निकलकर धूप सेंक रहे थे. कंट्रोल रूम को सूचना दी गयी. इसके बाद जवानों ने आकर उन्हें समझाकर फिर से कतार में लगाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version