Loading election data...

कांवरिया मार्ग में रोड क्रॉस के सर्विस कनेक्शन शिफ्ट हुए

कांवरिया मार्ग में रोड क्रॉस के सर्विस कनेक्शन शिफ्ट हुए

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 12:43 AM

-श्रावणी मेला के लिए बिजली कंपनी ने की तैयारी मुजफ्फरपुर. श्रावणी मेला के लिए बिजली कंपनी की तैयारी के क्रम में सुरक्षा के लिहाज से कांवरिया पथ में रामदयालु से लेकर मंदिर तक और उसके आसपास में रोड क्रॉस कर रहे सभी सर्विस कनेक्शन को शिफ्ट किया गया. यह आगे भी जारी रहेगा. सर्विस कनेक्शन में करंट दौड़ने का खतरा रहता है. ऐसे में रोडक्रॉस कर दूसरे पोल से लिए गये सभी सर्विस कनेक्शन को उनकी सही साइड में शिफ्ट कर रहे हैं. कांवरिया मार्ग के सभी ट्रांसफॉर्मर के मेंटेनेंस काे पूरा किया जा चुका है. आठ अलग से ट्रांसफॉर्मर लगाये जा चुके हैं. मेला के दौरान ट्रांसफॉर्मर के लोड को बांटने के लिए इन्हें लगाया गया है. गरीबस्थान मंदिर के चारों ओर एलटी लाइन की पूरी तरह से केबलिंग कर दी है. बिजली कंपनी के अभियंताओं का दावा है कि मेंटेनेंस का 90 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है. पोल पर पॉलीथिन लपेटने का काम कांवरियों के आगमन से पूर्व पूरा कर दिया जायेगा. शनिवार सुबह तक यह काम पूरा हो जायेगा. संंबंधित कनीय अभियंताओं को आवश्यकतानुसार पॉलीथिन शीट उपलब्ध करा दी गयी है. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने यह जानकारी दी. —– मंदिर प्रशासन जहां लगायेगा, वहीं सेवा देंगे सदस्य मुजफ्फरपुर.बाबा गरीबनाथ मंदिर प्रशासन के साथ सेवा दल के सदस्याें की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा कि इस बार सेवा दल के सदस्याें की सेवा मंदिर प्रशासन की ओर से जहां लगेगी, वहां वे सेवा देंगे. कांवरियाें की सेवा किस तरह से करनी है, इस विषय पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सेवा दलाें में बालाजी परिवार, महाकाल सेवा दल, संकल्प सेवा समिति, सत्य शिव सेवा संस्थान, हिन्दुस्तान सेवा मंच, बाबा गरीबनाथ सेवा दल, पंच महाभूत सेवा दल, मां बगलामुखी सेवा दल, ओम सेवा दल, मुहल्ला युवा केन्द्र, मां गायत्री सेवा दल एवं वंदे मातरम सेवा मंच के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version