एलआइसी अधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी करने पहुंचा चोर, स्मार्ट लॉक नहीं टूटने पर लगा दी आग

एलआइसी अधिकारी के घर दिनदहाड़े चोरी करने पहुंचा चोर, स्मार्ट लॉक नहीं टूटने पर लगा दी आग

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 12:07 AM

-मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिठनपुरा लाला सिद्धि विनायक लेन नंबर एक की घटना -चोरों के आग लगाने से गेट का परदा व कुत्ता का चारों पांव जल गया -एक माह में दूसरी बार चोरी का प्रयास, सुरक्षा के लिए लगा था स्मार्ट लॉक मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मिठनपुरा लाला सिद्धि विनायक नगर लेन नंबर एक निवासी एलआइसी के अधिकारी विजय शंकर प्रसाद के घर में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरी का प्रयास किया गया.चोर उनके कमरे के दरवाजा में लगे स्मार्ट लॉक को तोड़ने का प्रयास किये. लेकिन, सफल नहीं हुआ तो दरवाजे पर ज्वलनशील पदार्थ छींटकर आग लगा दी. इसमें दरवाजे पर लगा परदा, किवाड़, चौखट व कुत्ता का चारों पांव जल गया. इस बीच चाेरों को मकान मालिक के आने का आभास हुआ तो व फरार हो गए. गृहस्वामी ने घटना की सूचना डायल 112 की टीम को दी. इसके बाद मिठनपुरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. एक महीने के अंदर दूसरी बार चोरी का प्रयास किया गया है. इससे मोहल्ले के लोग दहशत में हैं. उनका कहना है कि नियमित गश्ती नहीं होने के कारण चोरों का दुस्साहस बढ़ा हुआ है. अगर मोहल्ले में गश्ती नहीं बढ़ी तो वे लोग मजबूर होकर वरीय पुलिस पदाधिकारियों से इसकी शिकायत करेंगे. एलआइसी में एडवाइजर के पद पर कार्यरत विजय शंकर प्रसाद ने बताया कि एक माह पहले उनके घर में चोरी की नीयत से चोर घुसे थे. उस समय कुत्ते ने शोर मचाया था. इसके बाद चोर मौके से अपनी जान बचाकर भाग निकले थे. इस घटना के बाद उन्होंने अपने दरवाजे पर दो स्मार्ट लॉक लगवा दिये हैं. वह अपने मकान में फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर एक शिक्षक रेंटर हैं. वहीं, दूसरे माले पर एक मीडियाकर्मी रहते हैं. गुरुवार की दोपहर वह अपने कार्यालय में थे. मीडियाकर्मी अपने कमरे में साेये थे. इस बीच चोर उनके कमरे का बाहर से लॉक लगा दिये. फिर उनके कमरे का दरवाजा का स्मार्ट लॉक तोड़ना चाहा. विफल होने पर किसी ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर दरवाजे में आग लगाना चाहा. इस बीच चोरों को उनके आने का आभास हुआ तो वे निकल गए. दरवाजे के पास काफी संख्या में माचिस की तिल्ली गिरी हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version