तेज बुखार व चमकी से पीड़ित सात बच्चे भर्ती

एसकेएमसीएच के नवनिर्मित पीकू वार्ड में तेज बुखार व चमकी से पीड़ित सात बच्चों को भर्ती कराया गया. सभी बच्चों में चमकी के लक्षण पाये गये हैं

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2020 11:36 PM

मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के नवनिर्मित पीकू वार्ड में तेज बुखार व चमकी से पीड़ित सात बच्चों को भर्ती कराया गया. सभी बच्चों में चमकी के लक्षण पाये गये हैं. अस्पताल अधीक्षक डाॅ सुनील कुमार शाही ने बताया कि किसी भी बच्चे में एइएस की पुष्टि नहीं हुई है. बोचहां मझौली की खुशी कुमारी, मोतिहारी के पताही के मो दिलकश, पीयर के दिलशाद, सीतामढ़ी के सुरसंड की समृद्धि कुमारी, सिवाईपट्टी घोसौत के आदित्य कुमार, अहियापुर के भिखनपुर के आदर्श कुमार व हथौड़ी माधोपुर की संजीला कुमार को भर्ती किया गया है.

Next Article

Exit mobile version