गलत दाखिल खारिज करने पर सीओ समेत सात पर परिवाद
गलत दाखिल खारिज करने पर सीओ समेत सात पर परिवाद
मुजफ्फरपुर. गलत दाखिल खारिज करने को लेकर बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर परांती टोला निवासी मो अदूद ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया है. सीओ बोचहां विश्वजीत सिंह, तत्कालीन सीओ बोचहां विरेन्द्र प्रसाद वर्मा, बोचहां थाना क्षेत्र के उनसर निवासी मो मुस्ताक, मो तालिम, मो ताहिर, मो आलम , तत्कालीन राजस्व कर्मचारी गंगा लाल बैठा को आरोपी बनाया है. कोर्ट परिवाद ग्रहण के बिंदु पर 24 जनवरी को सुनवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है