प्रतिनिधि, मोतीपुर बरूराज थाना क्षेत्र की कोरिगावा पंचायत के वार्ड संख्या-12 में खाना बनाने के दौरान आग लगने से सात घर, दो लाख रुपये नगदी समेत लाखों की संपत्ति जल गयी़ सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. पीड़ितों में भरत महतो, विकास महतो, बालेन्द्र महतो, लक्ष्मण महतो, शत्रुघ्न महतो, हिरालाल महतो एवं कविंद्र महतो शामिल हैं. बताया गया कि शुक्रवार की सुबह खाना बनाने के दौरान भरत महतो के चूल्हे से निकली चिंगारी से घर में आग लग गयी. दिखते ही देखते आग ने सभी घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग की लपटें इतनी भयावह थी कि कोई कुछ नहीं कर पा रहे थे़ घटना में सभी घरों से नगदी करीब दो लाख रुपये, फर्नीचर, अनाज, आभूषण, बर्तन सहित अन्य सामान जल गये़ पूर्व मुखिया प्रतिनिधि शैलेहर पुष्प निर्विकार ने अग्निपीड़ितों से मिलकर ढांढ़स बंधाया और प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की़ सूचना पर सीओ रुचि कुमारी ने घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि अगलगी में हुई क्षति का आकलन कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है