सीओ ने राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा, मिलेगी राहत प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बहिलवारा रुपनाथ गांव में बुधवार की सुबह करीब 3.40 बजे आग लगने से सात घर जल गये़ घटना में लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पीड़ित निधिश कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर अफरातफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग तेजी से फैलते देख लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर सरैया और जैतपुर थाना की फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, तब तक निधिश कुमार, सतीश कुमार, मनीष कुमार मधुकर, अभय कुमार झा, संजय कुमार झा, विनय कुमार झा व अखिलेश कुमार झा का घर जल चुका था. घर में लगी आग में महंगे कपड़े, अनाज, आभूषण, कुछ नगदी सहित अन्य सामान जल गये, जिससे लगभग सात लाख की क्षति का अनुमान है. वहीं सीओ अंकित कुमार ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है़ प्रतिवेदन के आधार पर नियमानुकूल कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है