इंटर की परीक्षा में सात सौ स्टूडेंट्स रहे अनुपस्थित

इंटर की परीक्षा में सात सौ स्टूडेंट्स रहे अनुपस्थित

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 1:38 AM
an image

मुजफ्फरपुर.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जिले के 74 केेंद्रों पर चल रही इंटर की परीक्षा के दौरान शनिवार को दोनों पालियों को मिलाकर 700 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. पहली पाली में हिंदी व दूसरी पाली में इतिहास, कृषि व व्यवसायिक कोर्स के पेपर-1 की परीक्षा थी. पहली पाली में 21,703 परीक्षार्थी आवंटित थे. इसमें से 21,461 उपस्थित और 242 अनुपस्थित रहे. दूसरी पाली में कुल 31,153 परीक्षार्थी आवंटित थे. इसमें से 30,697 उपस्थित व 456 अनुपस्थित रहे. डीइओ अजय कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण रही. जूता पहनकर पहुंचे परीक्षार्थियों को बाहर ही जूता उतारने को कहा गया. इस दौरान केंद्रों पर परीक्षार्थियों के साथ पुलिसकर्मियों की बहस भी हुई. वहीं दूसरी ओर शनिवार को भी जाम के कारण दर्जनों परीक्षार्थी समय से परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंच सके. विलंब से पहुंचने पर गेट बंद हो चुका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version