अनियंत्रित ऑटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सात जख्मी
अनियंत्रित ऑटो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर में सात जख्मी
चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहने पर आधे घंटे तक रही अफरा-तफरी
प्रतिनिधि, औराईबताया जाता है कि दिल्ली से गरीब रथ ट्रेन से उतरकर इन लोगो ने घर तक पहुंचने के लिए ऑटो भाड़ा मुजफ्फरपुर में किया था. अनियंत्रित बाइक और ऑटो की टक्कर में सभी गंभीर रूप से घायल हुए. घायलों में परसामा के बाइक सवार मनोज दास, गोविंद दास, पंकज दास को एसकेएमसीएच रेफर किया गया है. जबकि ऑटो पर सवार कटरा थाना क्षेत्र के कटाई गांव के तजमुल इस्लाम, अब्दुल मन्नान, शगुफ्ता प्रवीण समेत तीन लोगों का इलाज स्थानीय सीएचसी में तत्काल चल रहा है.
लोगों ने आरोप लगाया कि जब सभी जख्मी अस्पताल पहुंचे तो वहां कोई चिकित्सक बहुत देर तक नहीं थे. रात्रि में कभी भी एमबीबीएस डॉक्टर ऑन ड्यूटी नहीं रहते है. आयुष चिकित्सक हल्की बीमारी के मरीजों को भी एसकेएमसीएच रेफर कर पल्ला झाड लेते हैं. आक्रोशित लोगों का कहना था कि अस्पताल के प्रभारी कभी-कभार अस्पताल पहुंचते हैं. अस्पताल के प्रबंधक जैसे तैसे सीएचसी को चलाकर प्रत्येक दिन खानापूर्ति करते हैं. रोस्टर के अनुसार चिकित्सक अस्पताल में ड्यूटी नहीं करते हैं, एमबीबीएस चिकित्सक मर्जी के अनुसार आते और जाते हैं. पूरे अस्पताल को आयुष चिकित्सकों के सहारे छोड़ दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है