डेंगू के सात नये मरीज मिले

एसकेएमसीएच में आयी जांच रिपोर्ट में दो दिनों में सात नये डेंगू के मरीज मिले हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पहले से इलाजरत मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 8:48 PM
an image

मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच में आयी जांच रिपोर्ट में दो दिनों में सात नये डेंगू के मरीज मिले हैं. अच्छी बात यह है कि यहां पहले से इलाजरत मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. जिले में अब तक मरीजों की संख्या तीन सौ से पार हो गयी है. सात मरीज मिलने के बाद जिले में अब तक डेंगू मरीजों की संख्या 327 हो गयी है. डेंगू वार्ड में अब तक 210 मरीज भर्ती हुए हैं.मुशहरी क्षेत्र में ज्यादा मरीज मिले हैं. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि जिले में 327 मरीज मिले हैं. इनमें से मुशहरी में 99, शहरी क्षेत्र में 23 व मीनापुर में 57 मरीज मिले हैं. बाकी के ग्रामीण क्षेत्र के मरीज हैं. उन्होंने बताया कि जिले में जहां डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग की ओर से लार्वी साइडल का छिड़काव किया जा रहा है. वहां फॉगिंग भी करायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version