रघई मध्य विद्यालय में सातवीं की छात्रा बेहोश
सुबह छह बजे बच्चों को विद्यालय पहुंचने की आपाधापी का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. राजकीय उत्क्रमित मवि रघई की सातवीं की छात्रा पायल कुमारी बुधवार की सुबह बेहोश हो गयी.
मीनापुर: सुबह छह बजे बच्चों को विद्यालय पहुंचने की आपाधापी का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. राजकीय उत्क्रमित मवि रघई की सातवीं की छात्रा पायल कुमारी बुधवार की सुबह बेहोश हो गयी. इसके बाद विद्यालय में अफरातफरी मच गयी. शिक्षक रमेश कुमार ने बताया कि इतनी सुबह घर में नाश्ता या भोजन नहीं बनने के कारण बच्ची भूखे पेट विद्यालय आ गयी थी. कक्षा शुरू होते ही वह बेहोश हो गयी. पानी के छीटें मारकर उसे होश में लाया गया. उसके बाद प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया. विद्यालय में 417 बच्चे नामांकित हैं, जिनमें से बुधवार को 205 बच्चों की उपस्थिति थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है