सातवीं के छात्र ने एलकेजी के छात्र का ब्लेड से गला काटा

रतनपुरा स्थित एक निजी स्कूल में वर्ग सात के एक छात्र ने एलकेजी के चार वर्षीय छात्र का गला ब्लेड से काट दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 9, 2024 1:30 AM

प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को वर्ग सात के एक छात्र ने एलकेजी के चार वर्षीय छात्र अंश हर्ष वर्धन पाण्डेय का गला ब्लेड से काट दिया. जख्मी छात्र को चिकित्सा के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया. मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने मोतीपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. बताया जा रहा है कि शिकायत मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने आरोपी छात्र को विद्यालय से निकाल दिया है. हालांकि घटना के कारणों पर बोलने से विद्यालय प्रबंधन बचता रहा. जख्मी छात्र के पिता आशुतोष कुमार पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी उनकी पत्नी नेहा पांडे ने दी, वह उसी स्कूल में टीचर है़ तब वे अपने परिवार के लोगों के साथ स्कूल पहुंच बच्चे को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस बावत जख्मी छात्र के पिता अंजनाकोट निवासी आशुतोष कुमार पांडे ने मोतीपुर थाने में विद्यालय प्रबंधन और दोषी सातवी कक्षा के छात्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. हलांकी उक्त मामले में विद्यालय प्रबंधन ने चुप्पी साध लिया है. केबी नायक ने बताया कि शरारती छात्र को स्कूल से नाम काट कर निकाल दिया गया है. थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version