मुजफ्फरपुर में मंगलवार रहा साल का सबसे गर्म दिन, अगले तीन दिन भीषण लू का अलर्ट, बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा
अभी तो जेठ का महीना आया भी नहीं और गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखा दिया है. गर्मी हर दिन नए रिकार्ड बना रही है. मंगलवार को मुजफ्फरपुर में साल का सबसे गर्म दिन रिकार्ड किया गया.
Muzaffarpur Weather: गर्मी धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच चुकी है. दिनों-दिन पारा के बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ने लगा है. तेज गर्मी की वजह से कई लोग लू की चपेट में आ रहे हैं और बड़ी संख्या में लोग इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हो रहे हैं. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत 30 अप्रैल इस साल का सबसे गर्म दिन रहा.
अगले तीन दिन भीषण लू का अलर्ट
विभाग की ओर से जारी रिकॉर्ड के अनुसार अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. ऐसे में दिन के समय सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक रहा. न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर मौसम विभाग की ओर से अगले पांच मई तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अगले तीन मई तक लोगों को अलर्ट किया गया है. जानकारी दी गयी है कि इस अवधि में सूखी हवा व प्रचंड लू की स्थिति बनी रहेगी. हालात यह है कि बीते पांच दिनों से 40 के आसपास पारा स्थिर बना हुआ है.
तीन दिन बाद लू की स्थिति में आयेगी कमी
मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार तीन दिन बाद लू की स्थिति में कमी आने की संभावना है. जिस वजह से तापमान में हल्की गिरावट के साथ 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे पारा आने का अनुमान है. वहीं अगले दो-तीन दिनों में 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच दिन का तापमान रहेगा. उसके बाद 37 से 39 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. पछुआ हवा 14 से 20 किमी. प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी. 4 और 5 मई के बाद पूर्वा हवा भी चल सकती है.
लू के मरीजों की संख्या बढ़ी
सुबह होते ही चिलचिलाती धूप के साथ पारा बढ़ जाता है. डॉक्टरों का कहना है कि दिन में पड़ रही तेज धूप और भीषण गर्मी से अधिकतर लोग लू की चपेट में आ रहे हैं, इससे हीट स्ट्रोक का खतरा भी बढ़ गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, हर रोज सरकारी और निजी अस्पताल में 20 से 25 मरीज लू की चपेट में आने से इलाज के लिये पहुंच रहे हैं. डिहाइड्रेशन की भी कई मरीजों में शिकायत मिल रही है.