फोटो – माधव – 7
मौसम विभाग की ओर से अगले पांच दिनों में 42 तक पारा जाने की संभावना
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
तपती गर्मी से दिनों-दिन बेचैनी बढ़ती जा रही है. वहीं आने वाले दिनों में परेशानी और बढ़ने वाली है. मौसम विभाग की ओर से अगले तीन दिनों तक प्रचंड लू को लेकर अलर्ट किया गया है. इस अवधि में लू की स्थिति बने रहने की संभावना जतायी गयी है. मौसम विभाग की ओर से 24 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. ऐसे में इस बीच दिन का पारा 39 से 42 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. वहीं न्यूनतम पारा 23 से 26 डिग्री के आसपास रह सकता है. इसके साथ ही लोगों को 14 से 18 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा से सामना होगा. वहीं उत्तर बिहार के जिलों में मौसम सूखा होने के साथ आसमान में हल्के बादल के आसार है. शुक्रवार को भी दिन के समय झुलसाने वाली गर्मी का सितम जारी था. दोपहर के समय सड़कों पर भीड़ कम थी. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के तहत शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा.